MS Dhoni is one of the most matured captain that India have ever seen. MS Dhoni always known for taking right decision, especially in terms Of DRS. But, talking about Virat Kohli's Decision that is always bad. In a Match against England on Day-4, Virat Kohli took two DRS which went wrong. #IndiaVsEngland3rdtest, #MSDHONIDRS, #viratkohliDRS
एमएस धोनी के बिना विराट कोहली अधूरे लगते हैं. या यूँ कहिये कि कोहली अकेले पड़ जाते हैं. और मैच के दौरान अजीब -अजीब फैसले ले लेते हैं. जिसका कोई तुक नही बनता है. ट्रेंट ब्रिज में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ठीक ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला. जब विराट कोहली ने बिना देखे सुने शमी की बात मान ली. और फ्री में रिव्यू गंवा दिया. दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे थे. 58वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जोस बटलर को एक इनस्विंग गेंद फेंका. जिसे बटलर फ्लिक करना चाहते थे. लेकिन, उन्होंने मिस कर दिया.